बेलसंड. अनुमंडल क्षेत्र में ताजिया जुलूस शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. इसको लेकर एसएसबी की एक कंपनी बीएमपी के साथ एसडीएम वंदना सिन्हा, डीएसपी रविशंकर प्रसाद, थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद, सर्किल इंस्पेक्टर अनिल कुमार, सीओ अशोक कुमार, परसौनी थानाध्यक्ष ओमपुकार प्रिय पुअनि श्रवण कुमार, विकेश कुमार, उर्वशी कुमारी, रिंकी कुमारी, एसआई शैलेंद्र कुमार, रंजीत मंडल गश्त लगा रहे थे. बोखड़ा. प्रखंड क्षेत्र में मुहर्रम का त्योहार शांति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. कुरहर, महिसौथा, बनौल, पोखरैरा बुधनगरा, गोढॉल, सिंघाचौरी, बोखड़ा, नयाटोल, हरिनगर व पकटोला समेत विभिन्न गांवों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ताजिया जुलूस निकाला. इस दौरान जुलूस में शामिल खिलाड़ी तरह-तरह के नारे पर करतब दिखा रहे थे. विधि व्यवस्था संधारण को लेकर बीडीओ अब्दुल क्यूम, सीओ वागीशा प्रियदर्शी, आरओ अदिति रंजन एवं बोखड़ा थानाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार राय पुलिस बल के साथ देर शाम तक गश्त लगा रहे थे. जुलूलस में बोखड़ा प्रमुख सुधीर कुमार साह, राजद राज्य परिषद के सदस्य आफताब आलम मिंटू, समाजसेवी जावेद अख्तर, पूर्व प्रमुख हुकुमदेव नारायण यादव, मुखिया जितेंद्र झा, डॉ रामजानकी राय, अनिल तिवारी, परवेज अहमद, शकील अहमद, फखरे इमाम, कलाम खान, मो फैशल व समाजसेवी मो खालिद रजा शामिल थे. विधायक मुकेश कुमार यादव ने विभिन्न ताजिया जुलूस शामिल होकर लोगों का उत्साह बढ़ाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है