सुरसंड. स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार की रात थाना क्षेत्र के पिपराढ़ी गांव में छापेमारी कर हत्यारोपित चांदपट्टी गांव निवासी पति-पत्नी व पुत्र को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि उनके ही नेतृत्व में मरहूम जब्बार साफी के पुत्र फिरोज साफी, उसकी पत्नी रेहाना खातून व पुत्र मोंतसिर साफी को गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों आरोपित घटना के बाद से पिपराढ़ी गांव में अपने रिश्तेदार के यहां छुपकर रह रहा था. तीनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. विदित हो कि बीते 12 जुलाई की देर रात थाना क्षेत्र के चांदपट्टी वार्ड संख्या 12 में पानी बहाने को लेकर दो सहोदर भाइयों के बीच मारपीट हो गयी थी. जिसमें रजाउल्लाह साफी (35 वर्ष) गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. 13 जुलाई को मुजफ्फरपुर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है