सीतामढ़ी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(एनटीए) के मेडिकल प्रवेश परीक्षा 2025 में बिहार टॉपर बनी मुस्कान आनंद सीतामढ़ी जिले के नगर निगम वार्ड नंबर 25 बसबरिया की रहनेवाली है. उसकी इस शानदार सफलता पर दादा शंकर प्रसाद, पिता शशि भूषण कुमार, मां रिंकी देवी समेत पूरा परिवार प्रफ्फुलित है. पिता ने बताया कि मुस्कान बचपन से ही मेधावी छात्रा थी. पढ़ाई के प्रति सच्ची लगन और समर्पण का प्रतिफल है कि वह आज पूरे बिहार में अव्वल आयी है. परिवार में खुशी का माहौल है और बेटी के इस उपलब्धि पर हम सभी गौरवान्वित है. मुस्कान ने प्रथम प्रयास में ऑल इंडिया 112 रैंक, ओबीसी में 26 एवं लड़कियों में 20 वां स्थान के साथ 720 में 643 नंबर लाकर एक आयाम स्थापित करते हुए देश समाज को एक संदेश दिया है कि बेटियां किसी से कम नहीं. मुस्कान की सफलता पर पूर्व सैनिक अनिल कुमार, स्थानीय निवासी वीरेंद्र यादव, रणधीर कुमार, विनोद प्रसाद, रोशन कुमार, शिक्षक मुकेश रजक समेत अन्य ने प्रसन्नता व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है