बोखड़ा(सीतामढ़ी). थाना क्षेत्र के महिसौथा पंचायत अंतर्गत बकोरी टोल (एनएच 527सी) गांव के पास बुधवार की रात सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के राणापुर गांव निवासी अजित कुमार सिंह के 28 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार सिंह के रुप में की गयी है. बताया जा रहा है कि वह समसत्ता माइक्रो फाइनेंस कंपनी में क्षेत्रीय प्रबंधक के पद पर कार्यरत था. वह पुपरी स्थित अपने डेरा से बाइक से अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान बकोरी टोल के पास हाइवे पर सड़क किनारे लगी मिक्चर मशीन से टकरा गया एवं उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. सूचना मिलने पर थाने की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन किया तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल, सीतामढ़ी भेज दिया. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है