सीतामढ़ी. सीएस डॉ अखिलेश कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को जिला यक्ष्मा कार्यालय में राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम की मासिक समीक्षा बैठक हुई. मौके पर जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ जेड जावेद तथा डब्लूएचओ कंसल्टेंट डॉ कुमार गौरव के साथ ही कार्यक्रम अंतर्गत कार्यरत सभी वरीय यक्ष्मा पर्यवेक्षक, वरीय यक्ष्मा प्रयोगशाला पर्यवेक्षक एवं प्रयोगशाला प्राविधिक उपस्थित रहे. बैठक में वर्ष 25 में जिले के 100 पंचायतों को टीबी मुक्त किए जाने को लेकर तैयारी पर चर्चा हुई. उपस्थित कर्मचारियों के साथ प्रखंडवार सभी इंडिकेटर पर समीक्षा की गयी. वर्ष 2025 के लिये चिन्हित 100 पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किए जाने को लेकर युद्ध स्तर पर कार्य करने का निर्देश दिया गया. बैठक में डीइओ सह लेखापाल रंजन शरण, डीपीसी रंजय कुमार, एलटी शमीम आजाद व स्टोर कीपर देवेंद्र प्रसाद समेत सभी एसटीएस, एसटीएलस एवं एलटी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है