सीतामढ़ी. नगर स्थित श्री राधा कृष्ण गोयनका महाविद्यालय के राष्ट्रीय कैडेट कोर को सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल शिविर आयोजित कर शनिवार को राइफल अभ्यास कराया गया. इस प्रशिक्षण में देश-भक्ति से ओत-प्रोत कैडेट के जवानों ने बड़ी संख्या में भाग लिया. कैडेट के जवानों ने इंडो-पाक युद्ध में अपना योगदान और बलिदान देने का संकल्प दोहराया. महाविद्यालय एनसीसी कैडेट कोर के सीटीओ प्रो मो सनाउल्लाह ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण बिहार एनसीसी बटालियन 2 के आह्वान व गृह मंत्रालय के आदेशानुसार देश में इंडो-पाक युद्ध से उत्पन्न संभावित आपातकाल के मद्देनजर आयोजित किया गया. इसमें आम नागरिकों को राहत एवं सुरक्षा प्रदान करने को लेकर कैडेट कोर को प्रशिक्षित किया गया. एनसीसी कैडेट सरहद से सड़क तक हर परिस्थिति से निबटने के लिये तैयार हैं. एनसीसी कैडेट कोर आयुष कुमार ने बॉर्डर पर जा कर अपनी जान की आहुति देने का संकल्प लिया. ओवैस खान ने भारतीय सेनाओं की बहादुरी को सलामी देते हुए उन्हें धन्यवाद अर्पित किया. मनीषा कुमारी ने कहा कि सरकार हमें अवसर दें, तो हम बॉर्डर पर जाकर पाकिस्तानियों को धूल चटा देंगे. महाविद्यालय के कर्मी आनंद बिहारी सिंह ने अभिभावक के रूप में कैडेट के जवानों को देश सेवा के लिये प्रेरित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है