25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुहर्रम व श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर अधिकारियों को दिया गया आवश्यक निर्देश

आगामी मुहर्रम व श्रावणी मेला को लेकर गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय के सभागार में एसडीओ गौरव कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई.

पुपरी. आगामी मुहर्रम व श्रावणी मेला को लेकर गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय के सभागार में एसडीओ गौरव कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई, जिसमें अधिकारी, शांति समिति के सदस्य, जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए. एसडीओ ने पर्व के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने, धार्मिक सौहार्द को बरकरार रखने व किसी भी संभावित विवाद से बचाव को लेकर समन्वय स्थापित करने की बात कही. विचार-विमर्श के बाद संवेदनशील स्थलों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने, असामाजिक तत्वों के विरुद्ध बंधपत्र भरवाने, ताजिया जुलूस के मार्ग का सत्यापन प्रशासन द्वारा करने, जुलूस के दौरान पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती करने, थाना स्तर पर जुलूस समिति की बैठक आयोजित कर स्थानीय मुद्दों पर विचार करने, डीजे बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रखने का निर्णय लिया गया. वहीं, श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. मेला में किसी व्यक्ति को परेशानी न हो, को लेकर तैयारी शुरू कर देने की बात कही गई. डीएसपी अतनु दत्ता ने कहा कि जुलूस में घातक हथियारों के प्रदर्शन पर रोक है. बिना लाइसेंस जुलूस नहीं निकाल कसते. लाइसेंस में उल्लिखित शर्तों का अक्षरशः पालन करना होगा. मौके पर पुपरी प्रमुख मनोज कुमार, सुरसंड चंदन कुमार सिंह, उप प्रमुख मो मुर्तुजा, उपसभापति जय प्रकाश उर्फ जय किशोर, नप ईओ केशव गोयल, सुरसंड देवानंद कुमार, पुपरी बीडीओ सुगंध सौरभ, सुरसंड कृष्णा राम, पुपरी सीओ रामकुमार पासवान, पुपरी थानाध्यक्ष रामाशंकर कुमार, सुरसंड धनंजय पांडेय , भिट्ठा मनोज कुमार, चोरौत नेहा कुमारी, कनीय अभियंता रवि भूषण, मुखिया राजन कुमार, सुजीत कुमार, पंसस अरविंद चौधरी, पूर्व मुखिया राम स्नेही पांडेय, जदयू प्रखंड अध्यक्ष वली अहमद खान, जफरुल्ला खान, मो शाकिर हुसैन, मुन्ना चौधरी, मो राजू व संजय राउत समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel