बोखड़ा. तेजी से घटते जल स्तर से बढ़ रही समस्या के निदान को लेकर गुरुवार को प्रखंड के बनौल गांव पहुंच कर डीएम रिची पांडेय ने स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने जल संकट की समस्या से उबरने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिया. इससे पूर्व उन्होंने ग्रामीण व मौजूद स्थानीय जनप्रतिनिधियों सुझाव लिया. मुखिया पति सिकंदर यादव ने सभी वार्डों की समस्या से अवगत कराते हुए तत्काल डिप लेयर वाले दस चापाकल लगवाने व एक टैंकर की मांग की. बनौल गांव के वार्ड छह निवासी शमी अहमद ने कहा मात्र दस फिट का पाइप मुहैया होने से फिलहाल वार्ड के हर घर नल- जल योजना से जल पहुंचाया जा सकता है. उप मुखिया राजेश चौधरी ने कहा कि वार्ड दस के नल- जल में महीनों पूर्व से जबरन ताला लगा दिया गया है, जिसके चलते परेशानी बढ़ी हुई है. महेश सहनी ने नल जल को संचालित करने वाले कर्मी की भुगतान की समस्या की जानकारी दी. वहीं, बोखड़ा पंचायत के वार्ड तीन निवासी लालाबाबू यादव ने बताया कि आधे पंचायत में नल- जल का अब भी आधा कार्य शेष है. वार्ड 13 निवासी श्रवण कुमार ने बताया कि सौ से 150 घरों में अब भी नल- जल का कनेक्शन नहीं हुआ है. जबकि घर- घर तक नल- जल का पाइप पहुंचा हुआ है. डीएम श्री पांडेय ने पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता राजेश कुमार व जेई सोहन कुमार समेत अन्य कर्मियों को इस समस्या से निजात के लिए कई आवश्यक निर्देश दिया. वहीं, नल- जल योजना में उपयोग हो रहे बिजली बिल व अनुरक्षक की वेतन भुगतान के बारे में निर्देशित किया. पुपरी एसडीओ गौरव कुमार ने मुखिया पति द्वारा टैंकर मांगे जाने पर पुपरी नगर निगम से उपलब्ध कराने की बात कही. मौके पर आरओ अदिति रंजन, मनरेगा पीओ जितेंद्र कुमार, एमओ स्वप्निल राज, बीसीओ संदीप कुमार, मुखिया कुमारी अर्चना, प्रखंड प्रमुख सुधीर साह, समाजसेवी जावेद अख्तर, अंसार अहमद, रमेश राय व हाफिज शमशाद समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है