23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्राम पंचायतों को जोड़ने के लिए बिछेगा नया ओएफसी रूट

डीएम रिची पांडेय ने गुरुवार को समाहरणालय मे शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के साथ-साथ बॉर्डर एरिया में नेटवर्क कनेक्शन एवं नेटवर्क कनेक्टिविटी को लेकर टेलिकॉम प्रोजेक्ट के सर्विस प्रोवाइडरों के साथ बैठक किया.

डुमरा. डीएम रिची पांडेय ने गुरुवार को समाहरणालय मे शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के साथ-साथ बॉर्डर एरिया में नेटवर्क कनेक्शन एवं नेटवर्क कनेक्टिविटी को लेकर टेलिकॉम प्रोजेक्ट के सर्विस प्रोवाइडरों के साथ बैठक किया. जिसमे टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल, एयरटेल व जियो के अधिकारी शामिल हुए. इस दौरान डीएम ने दूरसंचार विभाग के उप महानिदेशक दिलीप कुमार, जेटीओ विजय कुमार, राजीव रंजन व रोहित कुमार के साथ-साथ एयरटेल, रिलायंस व जियो के साथ बैठक कर चल रही विभिन्न दूरसंचार परियोजनाओं के संबंध में विमर्श किया. सोनबरसा, परिहार, चोरौत, मेजरगंज व बैरगनिया प्रखंडों में खराब मोबाइल नेटवर्क के संबंध में बेहतर नेटवर्क कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए सरल रोडमैप दिया गया है. डीएम ने इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. भारतनेट परियोजना को लेकर बताया गया कि कार्य प्रगति पर है व खराब ओएफसी रूट को दुरुस्त करने के लिए मेसर्स पॉलीकैब को टेंडर दिया गया है एवं जब भी आवश्यकता होगी सीतामढ़ी जिले के विभिन्न प्रखंडों के सभी पृथक ग्राम पंचायतों को जोड़ने के लिए नया ओएफसी रूट बिछाया जाएगा. वहीं सुरसंड, नानपुर, चोरौत व सोनबरसा ब्लॉक के बीएसडब्लूएएन सर्किट की गति संबंधी मिनीलिंक पर काम कर किया जा रहा हैं, जिसके कारण इन प्रखंडों में गति संबंधी समस्या उत्पन्न हुई है. बैठक में बताया गया कि बीएसएनएल की 4जी परियोजना के संबंध में, 32 बीटीएस स्थापित किए जा चुके हैं व कमीशनिंग का कार्य प्रगति पर है जो शीघ्र ही पूरा हो जाएगा. उप महानिदेशक ने कहा कि यदि स्थानीय प्रशासन द्वारा सुझाए गए किसी भी ऐसे गांव या क्षेत्र को मोबाइल कनेक्टिविटी या नेटवर्क की आवश्यकता है तो वहां यूएसओ फंड के तहत नए मोबाइल टावर का प्रस्ताव व स्थापना की जा सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel