सीतामढ़ी. कन्हौली थाने की पुलिस टीम ने विशेष वाहन चेकिंग अभियान के दौरान विशनपुर आधार चौक के पास से अवैध हथियार के साथ नौ बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के आधार पर गिरफ्तार बदमाशों की पहचान आशिक शेख, पिंटू मंडल, सतन कुमार, आनंद मोहन कुमार, मुमताज अंसारी, रब्बानी अंसारी, दिलशाद शेख, अरविंद कुमार एवं प्रवीण कुमार के रुप में की गयी है. सभी चार पहिया वाहन पर सवार थे. तलाशी के दौरान वाहन से एक देसी कट्टा, जिंदा कारतूस एवं तलवार बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष सेंटू कुमार ने इसकी पुष्टि की है. इस संदर्भ में सोमवार को कन्हौली थाने में आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी कांड संख्या 110/25 दर्ज किया गया है. आवश्यक पूछताछ के बाद गिरफ्तार बदमाशों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है