22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi : डीइओ से नहीं मिली सूचना, आयोग ने मांगी रिपोर्ट

राज्य सूचना आयोग ने दायर एक वाद के आलोक में डीईओ से रिपोर्ट मांगी है.

सीतामढ़ी.

राज्य सूचना आयोग ने दायर एक वाद के आलोक में डीईओ से रिपोर्ट मांगी है. आयोग ने वाद दाखिल करने वाले आवेदक को सूचना उपलब्ध कराने के साथ ही उसकी सूचना आयोग को भी देने को कहा है. साथ ही यह बताने को कहा है कि किस कारण से मामले के निष्पादन विलंब हुआ है. इसके लिए दोषी पदाधिकारी व कर्मी के नामों की भी जानकारी मांगी गई है. अगली सुनवाई 14 जुलाई 25 को होनी है. बताया गया है कि सोनबरसा प्रखंड के भुतही गांव के यदुवंश पंजियार ने डीईओ से आरटीआई के माध्यम से यह सूचना मांगी थी कि जिले में कक्षा एक से 12 तक कितने सरकारी विद्यालय है. उन सभी का नाम, कोड सहित सूचना दी जाए. इसके अलावा कितने सरकारी शिक्षक है और उन शिक्षकों के बच्चे किस विद्यालय में पढ़ते है, की भी सूचना मांगी थी. डीईओ से आवेदक ने कहा था कि ” सूचना का अधिकार ” की धारा- 2जे1 के अनुसार प्रत्येक नागरिक को किसी भी सरकारी कार्य का निरीक्षण करने का अधिकार है. आवेदन ने मांगी गई दो सूचनाओं से संधारित पंजी के अवलोकन के लिए तिथि व समय निर्धारित करने की मांग की थी. डीईओ द्वारा सूचनाएं उपलब्ध नहीं कराने पर आवेदक ने आयोग के यहां अपील की है, जिसके आलोक में आयोग द्वारा उक्त निर्देश जारी किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel