सुरसंड. आगामी नौ जुलाई को होनेवाले पंचायत उपचुनाव को ले प्रखंड के चार पंचायतों में ग्राम कचहरी वार्ड पंच पद के रिक्त पड़े पांच पदों में से एक पर भी नामांकन दाखिल नहीं हो सका. नतीजतन उक्त सभी पद पुनः रिक्त रह गया. कार्यालय सूत्र के अनुसार उपचुनाव को ले 14 से 20 जून तक नामांकन, 21 से 23 जून तक नामांकन पत्रों की जांच, 24 व 25 जून को नाम वापसी, 26 जून को प्रतीक चिन्ह आवंटन, नौ जुलाई को मतदान व 11 जुलाई को मतगणना की तिथि निर्धारित की गयी थी. विदित हो कि मरुकी पंचायत के वार्ड संख्या चार में पंच की मृत्यु हो जाने के चलते सात अक्टूबर 2024 से, कोरियाही पंचायत के वार्ड संख्या 14 में पंच की मृत्यु हो जाने से 26 जून 2022 से व श्रीखंडी भिट्ठा पश्चिमी पंचायत के वार्ड संख्या 14 में पंच की मृत्यु हो जाने से 10 अक्टूबर 2022 से ही रिक्त है. जबकि कोरियाही पंचायत के वार्ड संख्या 13 व बनौली पंचायत के वार्ड संख्या छह में नामांकन नहीं होने के चलते 24 नवंबर 2021 को संपन्न हुए पंचायत चुनाव से ही रिक्त पड़े हैं. — हर मुहल्लों में नेता होने के बावजूद रिक्त रह गया पद आश्चर्य की बात तो यह है कि वर्तमान परिवेश में गांव-गंवई व टोलों-मुहल्लों में राजनीति करनेवाले नेताओं की कमी नहीं है. अपनी काबिलियत दिखाने व बात मनवाने को लेकर कई नेता आपस में उलझ जाते हैं. बावजूद पद का रिक्त रह जाना नेताओं की उदासीनता को दर्शाता है. कुछ लोगों का कहना है कि ग्राम कचहरी वार्ड पंच का पद मलाईदार नहीं होने के चलते लोग इस पद पर नामांकन करने से कतराते हैं. वहीं कुछ लोगों का मानना है कि अगले वर्ष यानी 2026 में पंचायत चुनाव होना है. इसलिए, इतने कम दिनों के लिए चुनाव लड़ना उचित नहीं समझते हैं. बनौली पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि मो शाहिद हुसैन सिद्दीकी ने बताया कि वर्ष 2021 में संपन्न हुए पंचायत चुनाव में नामांकन नहीं होने के चलते वार्ड छह में पद रिक्त रह गया था. उपचुनाव की घोषणा होने के बाद भी उक्त वार्ड से किसी ने नामांकन करने को तैयार नहीं हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है