सीतामढ़ी. न्यायालय से पेशी के बाद मंडल कारा(डिस्ट्रिक्ट जेल) लौटने पर एक महिला बंदी के पास से आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है. जेल में तलाशी के दौरान उसके पास से मोबाइल, चार्जर, सीम कार्ड, गुटखा एवं गुल बरामद किया गया. इस संदर्भ में प्रभारी जेल अधीक्षक राम विलास दास के आवेदन पर डुमरा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में नगर के रेडलाइट एरिया बोहा टोला निवासी सब्बीर मियां की पत्नी सब्बो खातून को आरोपित किया गया है. बताया गया है कि आरोपित महिला एक आपराधिक मामले में पूर्व से ही जेल में बंद है और लंबे समय से न्यायिक हिरासत में है. कोर्ट में पेशी के बाद जब वह वापस जेल लौटी, तो महिला कक्षपाल पूजा कुमारी द्वारा की गयी रूटीन तलाशी में उसके पास से एक मोबाइल चार्जर, एक चार्जिंग केबल, एक सक्रिय सीम कार्ड, साथ ही गुटखा एवं गुल जैसी वस्तुएं बरामद की गयी. डुमरा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है. यह भी जांच की जा रही है कि आखिरकार इतनी कड़ी सुरक्षा के बावजूद महिला बंदी के पास ये प्रतिबंधित वस्तुएं कैसे पहुंची.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है