सीतामढ़ी. शहर स्थित श्री राधा कृष्ण गोयनका महाविद्यालय में तीन वर्षीय स्नातक बीएससी बायोटेक्नोलॉजी कोर्स में आगामी 31 जुलाई तक सीधे नामांकन के लिए ऑन द स्पॉट अप्लाई प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है. बताया गया इच्छुक विद्यार्थी सीधे आवेदन कर नामांकन करवा सकते हैं. बाबा साहब भीम राव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय में वोकेशनल कोर्स के अंतर्गत बायोटेक्नोलॉजी में नामांकन के लिए विश्वविद्यालय के द्वारा अपने मनपसंद महाविद्यालयों में नामांकन के लिए यह अवसर प्रदान किया गया है. कोर्स के कोऑर्डिनेटर एवं महाविद्यालय के बॉटनी विभाग अध्यक्ष अमृतलाल ने बताया कि वैसे छात्र-छात्राएं, जो इंटरमीडिएट विज्ञान में बायोलॉजी से 45% से अधिक अंक से उत्तीर्ण हैं, वह बायोटेक्नोलॉजी में नामांकन फार्म ऑनलाइन अपलाई कर सकते हैं. वहीं, विभाग के सहायक मुन्ना सिंह ने बताया कि उनसे आवेदन का रसीद लेकर चालान के माध्यम से बैंक में जमा कर नामांकन ले सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है