24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिला समन्वय समिति की बैठक में योजनाओं व आवेदनों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश

जिले में संचालित विभिन्न विभागों की विकासात्मक योजनाओं की अद्यतन प्रगति की समीक्षा को लेकर सोमवार को समाहरणालय में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई.

डुमरा. जिले में संचालित विभिन्न विभागों की विकासात्मक योजनाओं की अद्यतन प्रगति की समीक्षा को लेकर सोमवार को समाहरणालय में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई. इस दौरान डीएम रिची पांडेय ने अधिकारियों को सभी योजनाओं के निष्पादन का निर्देश दिया. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत प्राप्त आवेदनों के निष्पादन की धीमी प्रगति पर डीएम ने कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए संबंधित विभागों को शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया. जिला कल्याण अधिकारी ने बताया कि कुल प्राप्त आवेदनों के विरुद्ध करीब 52 फीसदी का निष्पादन किया गया है. डीएम ने निर्देश दिया कि सभी 22 तरह की सेवाओं से संबंधित प्राप्त आवेदनों का निष्पादन सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी पूरी गंभीरता के साथ करें. साथ ही कहा कि प्रखंड समन्वय समिति की बैठक में सभी विभागों से समन्वय बनाएं, ताकि प्राप्त आवेदनों का निष्पादन हो सके. वहीं, डीईओ को निर्देश दिया गया कि प्रखंडवार विभिन्न विद्यालयों में ब्लॉक वाइज ड्रॉप आउट चिह्नित करें एवं ड्रॉप आउट प्रतिशत कम करने के लिए अभियान चलाएं. निर्देश दिया गया कि फसल सहायता योजना से संबंधित लंबित आवेदनों का निष्पादन सभी बीडीओ एक सप्ताह के अंदर करें. पीएम विश्वकर्मा योजना से संबंधित प्राप्त आवेदन से संबंधित प्रतिवेदन शीघ्र उपलब्ध कराएं. वहीं, बैंकिंग शाखा के प्रभारी पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे एलडीएम एवं विभिन्न बैंकों से को-ऑर्डिनेट कर पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएमईजीपी एवं पीएमएफएमई योजना से संबंधित प्राप्त आवेदनों का निष्पादन कराना सुनिश्चित करें. डीएम ने स्पष्ट कहा कि योजनाओं का निष्पादन पूरी प्रतिबद्धता के साथ तय मानकों के अनुरूप करें. मौके पर डीडीसी संदीप कुमार व एडीएम संजीव कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel