पुपरी. नगर क्षेत्र के सिंगियाही रोड स्थित शिक्षांजलि विद्यालय के सभागार में रविवार को नीरव साहित्य परिषद की ओर से काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि व विद्यालय के निदेशक सुनील कुमार झा की मौजूदगी में गोष्ठी की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष उदय सिंह करुणाकर व मंच संचालन युवा कवि राहुल चौधरी एवं गौतम कुमार वात्स्यायन ने संयुक्त रूप से की. कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के संरक्षक रामबाबू नीरव, सुनील झा, उदय सिंह करूणाकर, संजय चौधरी, स्वतंत्र शांडिल्य व कोषाध्यक्ष राहुल चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया. संस्था के सचिव संजय सिंह के मधुर गीतों से हुआ. नवोदित कवि ईशान गुप्ता की रोमांटिक गजल एवं कविताओं ने श्रोताओं को झूमा दिया. कवयित्री काजल चौधरी की कविता ने नारी मन की वेदना झलक रही थी. स्वतंत्र शांडिल्य के मुक्तक ने श्रोताओं को खूब झुमाया. कार्यक्रम में राहुल चौधरी, हिन्दी उर्दू एकता मंच के सचिव खुशदिल मौलानगरी, उदय सिंह करुणाकर व युवा कवि कुमार मंदीप ने अपनी कविताओं से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. मौके पर युवा समाजसेवी कृष्ण कुमार मिश्र समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है