डुमरा. युवाओं को खेल के साथ-साथ करियर बनाने के उद्देश्य से प्रखंडों में प्रखंड स्तरीय आउटडोर स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है. अबतक चार प्रखंडों में स्टेडियम का निर्माण पूर्ण करा लिया गया है, जिसमें रुन्नीसैदपुर, बेलसंड, रीगा व नानपुर शामिल हैं. वहीं नौ प्रखंडों को भी अपना आउटडोर स्टेडियम हो, इसके लिए खेल विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है. वहीं डुमरा, परिहार, बाजपट्टी व परसौनी से स्टेडियम निर्माण का प्रस्ताव अबतक अप्राप्त है. बताया गया है कि इन प्रखंडों में मानक के अनुरूप भूमि उपलब्ध नहीं होने के कारण प्रस्ताव प्राप्त नहीं हो सका है. विभाग के अनुसार डुमरा हवाईअड्डा मैदान में 400 मीटर सिंथेटिक ट्रैक व लॉन टेनिस कोर्ट निर्माण की स्वीकृति मिल गयी है. इसके अलावे खेल विभाग का अपना भवन हो इसके लिए जिला मुख्यालय में 11 करोड़ की लागत से भवन का निर्माण कराया जा रहा है.
—क्रियाशील बनेगा प्रखंड स्तरीय आउटडोर स्टेडियम
▪︎ रुन्नीसैदपुर, रीगा व नानपुर में बना स्टेडियम
▪︎ नगर पंचायत बेलसंड में जेएस कॉलेज चंदौली में बना स्टेडियम
—इन प्रखंडों का भेजा गया प्रस्ताव
▪︎ बथनाहा, पुपरी, सोनबरसा, चोरौत, बैरगनिया, सुप्पी, मेजरगंज, बोखरा व सुरसंड
—इन प्रखंडों से नहीं मिला प्रस्ताव
जिले के चार प्रखंडों में प्रखंड स्तरीय आउटडोर स्टेडियम का निर्माण करा लिया गया है. नौ प्रखंडों से प्रस्ताव प्राप्त हुआ हैं, जिसे विभाग को भेज दिया गया है. विभागीय निर्देश के आलोक में अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.
बिरजू दास, जिला खेल अधिकारी
——————–बॉक्स के लिए —81 पंचायतों में मनरेगा से बने खेल का मैदान डुमरा: खेल के विकास को लेकर सरकार दस लाख रुपये की लागत से मनरेगा के माध्यम से जिले के 121 पंचायतों में खेल का मैदान बनाया जा रहा है. खेलो इंडिया के तहत खेल के विकास व खिलाड़ियों को खेल के प्रति अभिरुचि बढ़ाने को लेकर अबतक 81 पंचायतों में खेल मैदान का निर्माण करा लिया गया हैं. सभी पीओ को 15 जून तक शेष निर्माणाधीन खेल मैदान को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है. बताया गया है कि उक्त योजना के क्रियान्वयन को लेकर सरकार की सोंच है कि ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों को क्षमता में वृद्धि करने के साथ ही उन्हें बेहतर अवसर दिलाया जाये, ताकि ये खिलाड़ी अपने पसंदीदा खेल में बेहतर प्रदर्शन कर गांव व जिला का नाम रौशन कर सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है