परिहार
. चुनावी रंजिश में कुछ लोगों ने थाना क्षेत्र के एकडंडी गांव में पंचायत समिति सदस्य सऊद आलम को चाकू से प्रहार कर जख्मी कर दिया. इतना ही नहीं जेब में रखे 25 हजार रुपए भी छीन लिए. जख्मी पंचायत समिति सदस्य का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिहार में कराया गया. घटना 17 जुलाई की रात की बतायी जा रही है. मामले को लेकर पंचायत समिति सदस्य सऊद आलम ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें गांव के मो नईम अंसारी, मो निराले, मो साकिब अंसारी, सफी आलम, अतीकुल्लाह, मोहम्मद अवकार, मो मुन्ना, मो अरशद, मो अंसारुल हक एवं 100 अज्ञात लोगों को नामजद किया है. बताया है कि रात करीब 8:30 बजे अपने दरवाजे पर बैठा था. इसी दौरान सभी आरोपी वहां पहुंचे. फिर गाली-गलौज देते हुए जान मारने की नीयत से चाकू से हमला किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है