सीतामढ़ी. जिले में पंचायत उप चुनाव की वोटिंग नौ जुलाई को होनी है. 11 जुलाई को मतगणना के साथ निर्वाचित प्रतिनिधियों के नामों की घोषणा की जाएगी और इसके साथ ही त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव की गतिविधियों पर विराम लग जायेगा. बताया गया कि कुल 79 रिक्त पदों के लिए वोटिंग होगी. इनमें मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, वार्ड सदस्य व पंच इत्यादि के पद शामिल है.
प्रतिनियुक्त कर्मियों की ब्रीफिंग
पंचायत उपचुनाव की वोटिंग को लेकर प्रखंडों में कैंप लगाकर प्रतिनियुक्त कर्मियों की ब्रीफिंग की गई. उन्हें मतदान के दौरान दायित्वों के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई. सोनबरसा में श्री नंदीपत जीतु उच्च विद्यालय में सदर एसडीओ आनंद कुमार व सदर डीएसपी – 2 आशीष आनंद ने मंगलवार को संयुक्त रूप से सेक्टर पदाधिकारियों, पीठासीन अधिकारियों, पेट्रोलिंग दल, मतदान ड्यूटी में प्रतिनियुक्त कर्मियों व दंडाधिकारियों की ब्रीफिंग आयोजित की गई. मतदान केंद्रों की सुरक्षा, आदर्श आचार संहिता, प्रबंधन एवं शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने को आवश्यक बिंदुओं की विस्तार से जानकारी दी गई.
निधन से जिप व मुखिया का पद रिक्त
गौरतलब है कि सोनबरसा प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या- 21, उसी प्रखंड के कचोर पंचायत के मुखिया व डुमरा प्रखंड की भासर मच्छहां पंचायत के सरपंच का पद निधन के चलते खाली है. बथनाहा प्रखंड की पंथपाकर पंचायत के क्षेत्र संख्या- 24 के पंचायत समिति सदस्य का पद त्याग पत्र देने से रिक्त है. इधर, वार्ड सदस्य के 23 पद खाली है. रिपोर्ट के अनुसार, बैरगनिया प्रखंड की पताही पंचायत के वार्ड- 13, मुसाचक के वार्ड 11, बथनाहा प्रखंड की सिंगरहिया पंचायत के वार्ड सात, डुमरा के मेथौरा के वार्ड आठ, नानपुर के बहेरा जाहिदपुर के वार्ड 14, पंडौल बुजुर्ग के वार्ड छह, बाथ असली के वार्ड 10, ददरी के वार्ड 10, परसौनी प्रखंड की ग़िसारा पंचायत के वार्ड 10, परिहार के परिहार दक्षिणी के वार्ड चार, पुपरी के बलहा मकसूदन के वार्ड दो, रून्नीसैदपुर के तिलकताजपुर के वार्ड 13, सोनबरसा के हनुमाननगर के वार्ड आठ व जयनगर के वार्ड सात के वार्ड सदस्य का पद मृत्यु के चलते खाली है. इधर, त्याग पत्र देने से बेलसंड प्रखंड की नुनौरा पंचायत के वार्ड 12, चोरौत प्रखंड के बर्री बेहता के वार्ड छह, डुमरा के लगमा के वार्ड तीन, नानपुर के गौड़ा के वार्ड छह, परिहार के धनहा के वार्ड 13 व रीगा के भगवानपुर के वार्ड 13 का पद खाली है. ग्राम कचहरी पंच के 52 पद खाली है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है