27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहर से गांव तक लड़कियों के साथ छेड़खानी की घटना से अभिभावक चिंतित

इन दिनों शहर से लेकर गांव तक लड़कियों के साथ छेड़छाड़ का मामला लगातार सामने आ रहा है. दो दिन के अंदर तीन लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई है.

सीतामढ़ी. इन दिनों शहर से लेकर गांव तक लड़कियों के साथ छेड़छाड़ का मामला लगातार सामने आ रहा है. दो दिन के अंदर तीन लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई है. जिससे स्कूल, कॉलेज व खेतीबाड़ी में सहयोग करने वाली किसान की बेटियों में भय का माहौल बनता जा रहा है. इस तरह की घटना से अभिभावक भी चिंतित है. छेड़छाड़ की यह तीन घटना की शिकायत तो थाना तक पहुंची है, लेकिन जानकार बताते है कि दर्जनों ऐसी घटनाएं है, जिसमें अभिभावक लोक-लाज के भय से चुप रहते है और सामाजिक स्तर पर मामले को निपटा लेते है. 9 जुलाई 2025 सीतामढ़ी. मेहसौल थाना क्षेत्र के साहु चौक निवासी एक बैंककर्मी की बहन किराना का सामान लाने घर से निकली थी. रास्ते में छह अज्ञात मनचले युवकों ने लड़की को रोककर छेड़खानी करने लगे. इस बात की जानकारी मिलने पर लड़की का भाई बैंककर्मी स्थल पर पहुंचे तो सभी बदमाशों ने दोनों बहन भाई पर लोहे के रॉड, सरिया, तलवार व फरसे हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना की सूचना पर मेहसौल ओपी पुलिस के पहुंचने से पूर्व बदमाश फरार हो चुके थे. 10 जुलाई 2025 डुमरा थाना क्षेत्र के गोसाईपुर मझौलिया गांव में गुरुवार की शाम एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है. गांव की दो नाबालिग लड़की खेत (सरेह) में भैंस लाने गई थी, तभी उनके साथ छेड़छाड़ व मारपीट की वारदात हुई. घटना के बाद से पूरे इलाके में आक्रोश का माहौल हो गया था. उस दिन करीब 6 बजे दोनों बहन सरेह में भैंस लाने गई थी. उसी दौरान थाना क्षेत्र के मझौलीया गांव निवासी निवासी अमर कुमार ने रास्ता रोककर दोनों बच्चियों से अश्लील हरकते करने लगे. 12 वर्षीय नाबालिग का हाथ पकड़कर जबरन खींचने की कोशिश की.बच्चियों के शोर मचाने पर आरोपी अमर कुमार ने नाबालिग के सीने पर मुक्का मार दिया, जिससे वह दर्द से कराहती हुई ज़मीन पर गिर पड़ी. बच्ची के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों बच्चियों को किसी तरह बचाया. वहीं बच्चियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel