सीतामढ़ी. नगर के श्री राधाकृष्ण गोयनका कॉलेज की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित पांच दिवसीय खेल महोत्सव के तीसरे दिन शुक्रवार को प्रतिभागियों ने फुटबॉल और क्रिकेट में दमखम दिखाया. पुपरी राजबाग फुटबॉल क्लब और शिवहर डायमंड फुटबॉल क्लब के बीच मुकाबला हुआ. जिसमें पुपरी टीम ने एक गोल से शिवहर टीम को हराया. यह गोल पुपरी की तरफ से खिलाड़ी सोहैल ने की. पुपरी की टीम ने सेमीफाइनल में इंट्री कर ली. रीगा की टीम पूर्व से सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है. वहीं, क्रिकेट का पहला मैच बैरगनिया बनाम सुरसंड के बीच खेला गया. जिसमें सुरसंड की टीम 77 पर ऑल आउट हो गयी. वहीं, बैरगनिया की टीम ने 12 ऑफर में निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर लिया. मैन ऑफ द मैच बैरगनिया के राघव को दिया गया. वहीं, दूसरा मैच गोयनका कॉलेज बनाम पुपरी के बीच खेला गया. पुपरी टीम महज 97 रनों पर ऑल आउट हो गयी. गोयनका कॉलेज के तरफ से बाबुल झा ने तीन विकेट, सचिन ने दो विकेट लिए. जवाब में गोयनका कॉलेज निर्धारित लक्ष्य को महज 13 ओवर में तीन विकेट होकर हासिल कर लिया. लगातार दो मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम बनी. इस मौके पर बर्सर मो सनाउल्लाह, डॉ मुकेश कुमार, खेल सचिव आनंद बिहारी सिंह, कर्मचारी संघ के सचिव संजय कुमार, सुजीत झा, संजीव सिंह, रंजीत कुमार, दिलीप कुमार, सौरभ श्रीवास्तव समेत अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है