नानपुर. प्रखंड क्षेत्र के कौड़िया रायपुर पंचायत के वार्ड नंबर 16 में 15 वीं मद से 500 फिट में निर्मित पीसीसी सड़क मात्र 20 माह में पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. इसके निर्माण पर करीब आठ लाख रुपए खर्च हुआ था. इससे ग्रामीणों में निर्माण एजेंसी के प्रति आक्रोश व्याप्त है. ग्रामीण कविता देवी, मनोज कुमार फकीरा सहनी व राम सागर सहनी समेत अन्य लोगों ने बताया कि निर्माण कार्य शुरू होने से पूर्व वे लोग मुखिया प्रतिनिधि कृष्णा पंडित से गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने का आग्रह किए थे. इसके बावजूद एजेंसी द्वारा गुणवत्तापूर्ण सड़क का निर्माण करा दिया गया जो आठ महीने के बाद ही यह सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. इस बाबत बीपीआरो शिखा राय ने बताया कि शिकायत मिली है. जल्द ही मामले की जांच करा मरम्मत कार्य कराने के साथ हीं निर्माण ऐजेंसी के विरुद्ध करवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है