28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

364632 लाभुकों के खाते में 40,73,50,800 भेजे गए

सीएम नीतीश कुमार द्वारा पेंशनधारियों के खातों में जून माह से बढ़े पेंशन की राशि का डीबीटी के माध्यम से भेजा गया.

सीतामढ़ी. सीएम नीतीश कुमार द्वारा पेंशनधारियों के खातों में जून माह से बढ़े पेंशन की राशि का डीबीटी के माध्यम से भेजा गया. इसको लेकर समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में शुक्रवार को कार्यक्रम हुआ. डीपीआरओ कमल सिंह ने बताया कि जिले के तीन लाख 64 हजार 632 लाभुकों के खातों में डीबीटी के जरिए 40,73,50,800 रूपये भेजे गए. बताया कि जून से 400 प्रतिमाह पेंशन बढ़ाया गया है. अब पेंशन बढ़कर 1100 रूपया हो गया है. सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, कृष्ण कुमार राय ने बताया कि छह योजनाओं में राशि बढ़ी है. बताया कि मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के लाभुकों की संख्या 172082 है. इसी तरह लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की लाभुक 15408, इंदिरा गांधी विधवा पेंशन योजना की लाभुक 26242, इंदिरा गांधी वृद्धावस्था पेंशन योजना की लाभुक 117895, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निशक्त पेंशन योजना के लाभुक 3075 व बिहार नि:शक्ता पेंशन योजना के लाभुक की संख्या 29930 है. गौरतलब है कि कार्यक्रम के पूर्व जीविका दीदियों, आंगनबाड़ी सेविका/सहायिकाओं, विकास मित्र व प्रखंड स्तर के कर्मियों द्वारा सीएम के संदेश एवं योजना के संबंध में पैंपलेट का वितरण लाभुकों के बीच करवाया गया था. परिचर्चा भवन में कार्यक्रम के दौरान सुरसंड विधायक दिलीप राय, अ 20 सूत्री अध्यक्ष मनीष गुप्ता, उपाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह कुशवाहा, मेयर रौनक जहां परवेज, डीडीसी संदीप कुमार, एडीएम, आपदा प्रबंधन बृज किशोर पांडे व निदेशक डीआरडीए राजेश भूषण के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel