22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi:भीषण गर्मी में बार-बार बिजली कटने से सुरसंड के लोग परेशान

रात्रि में अनियमित विद्युत आपूर्ति उपभोक्ताओं को रुला रही है. रात्रि में बिजली कटने का सिलसिला थम नहीं रहा है.

सुरसंड. रात्रि में अनियमित विद्युत आपूर्ति उपभोक्ताओं को रुला रही है. रात्रि में बिजली कटने का सिलसिला थम नहीं रहा है. गर्मी से बिलबिलाए लोग रतजग्गा करने को विवश हैं. बिजली विभाग के इस रवैये से परेशान नगर पंचायत समेत प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता अब सिस्टम में सुधार को ले वर्षों से एक ही स्थान पर जमे कर्मियों की स्थानांतरण की मांग करने लगे हैं. लोगों का आरोप है कि 24 घंटे में कम से कम 50 बार बिजली काटी जाती है. खासकर रात्रि में बिजली कटने से लोग परेशान हैं. नगर पंचायत से पूर्व मुखिया शोभित राउत, बिलट राय, योगेंद्र राय, नागेंद्र राय व दिनेश मंडल, श्रीखंडी भिट्ठा पूर्वी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राम विवेकी साह, मिथिलेश झा, सीतासुंदर मुखिया, नरेश यादव उर्फ गोप जी, रौशन कुमार झा व मलाही पंचायत के पूर्व मुखिया सह मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र प्रसाद ठाकुर का कहना है कि सिस्टम में सुधार के लिए वर्षों से एक ही स्थान पर जमे कर्मियों का एक बार स्थानांतरण होना भी जरूरी है. बताया गया कि श्रीखंडी भिट्ठा पूर्वी पंचायत के जयरुद्र झा व रामबाबू राय ने कृषि कार्य को ले बोरिंग पर कनेक्शन के लिए महीनों पूर्व आवेदन दिया था. पर, आज तक कनेक्शन नहीं मिल सका है. वहीं कोरियाही गांव निवासी भाजपा नेता प्रदीप झा ने बताया कि राज्य सरकार बिजली की पर्याप्त व्यवस्था कर रखी है. पर, कर्मियों की लापरवाही के चलते लोगों को बिजली नहीं मिल रही है. नतीजतन सरकार की बदनामी हो रही है. सिस्टम में सुधार लाने के लिए कर्मियों का स्थानांतरण जरूरी है. इस बाबत विभाग के जेइ अभिमन्यु सिंह ने बताया कि ऊपर से पावर जीरो होने पर ही आपूर्ति ठप रहती है. बिजली रहने पर पूरी टीम आपूर्ति बहाल रखने के लिए तत्पर रहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel