22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi: मतदाता गहन पुनरीक्षण पर पीयूसीएल की सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका

लोक स्वातंत्र्य संगठन (पीयूसीएल) ने चुनाव आयोग के आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीमा कोर्ट में जनहित याचिका डाली है.

सीतामढ़ी. बिहार में मतदाता गहन पुनरीक्षण शुरु करने से आमजन की परेशानी तथा इसे पूरे देश में लागू करने की योजना पर लोक स्वातंत्र्य संगठन (पीयूसीएल) ने चुनाव आयोग के आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीमा कोर्ट में जनहित याचिका डाली है. इस पर चुनाव आयोग तथा संबधित को नोटिस जारी करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 10 जुलाई को सुनवाई की अगली तिथि तय की है. पीयूसीएल के बिहार अध्यक्ष डॉ आनंद किशोर ने मंगलवार को बताया कि जनहित याचिका बिहार पीयूसीएल तथा राष्ट्रीय पीयूसीएल के महासचिव द्वारा दायर किया गया है. याचिका में आयोग के आदेश को संविधान के अनुच्छेद 14, 19, 21, 325 तथा 326 का उल्लंघन बताया गया है. इस संबंध में न्यायालय से शीघ्र सुनवाई की भी वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने मांग की, परंतु न्यायालय द्वारा आयोग को नोटिस देने के साथ सुनवाई की तिथि तय की गयी. याचिका में पुनरीक्षण अवधि एक माह होने से बडी संख्या में मतदाताओं को मतदाता सूची से छूटने की भी आशंका जतायी गयी है. याचिका में विना उचित कारण बताये पुनरीक्षण आदेश जारी करने का भी आयोग पर आरोप है. पीयूसीएल के अतिरिक्त भी विभिन्न संगठनों तथा राजनीतिक दलों ने भी उंच्चतम न्यायालय में याचिका डाली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel