सीतामढ़ी. डीएम रिची पांडेय ने सोमवार को जिला समन्वय समिति की बैठक की. इस दौरान डीएम ने कहा कि सरकार के विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन पूरी पारदर्शिता एवं तय विशिष्टियों के अनुरूप करें. स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि डेंगू पर प्रभावी नियंत्रण के मद्देनजर कार्य करें. लघु जल संसाधन विभाग के अभियंता को बंद पड़े नलकूपों को शीघ्र चालू कराने को कहा गया.
318 में से 239 नलकूप चालू
संबंधित अभियंता विभाग द्वारा जानकारी दी गयी कि 318 नलकूपों में से 239 चालू है. डीएम ने डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत सड़क निर्माण से संबंधित आवेदनों को शीघ्र आरडब्ल्यूडी को अग्रसारित करने का निर्देश दिया, ताकि सड़क निर्माण को लेकर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा सके. पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अभियंता को शहर में आरओबी के निर्माण की दिशा में तेजी से कार्य करने को कहा गया. डीएम ने शिक्षा विभाग के अधिकारी से कहा कि वर्ग एक से लेकर आठ तक के विद्यालयों का विभिन्न मानकों के आधार पर रैंकिंग करें. एमडीएम की सतत मॉनिटरिंग करें.उत्पाद अधीक्षक को टास्क
उत्पाद अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि ड्रंकन ड्राइव को लेकर सघन अभियान चलाएं. बॉर्डर एरिया पर विशेष फोकस करने को कहा गया. भवन निर्माण विभाग की अभियंता को कार्यों को ससमय पूर्ण करना सुनिश्चित करने को कहा गया. मौके पर डीपीआरओ कमल सिंह सहित विभिन्न विभागों एवं तकनीकी विभागों के जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है