पुपरी. श्री राधा कृष्ण गोयनका कॉलेज, सीतामढ़ी के 75 वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित पांच दिवसीय खेल महोत्सव के तहत खेले गये फुटबॉल प्रतियोगिता में उप विजेता बनी राजबाग फुटबॉल क्लब के खिलाड़ियों को गुरुवार को स्थानीय पीएचसी परिसर में एक समारोह में सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया. अनुमंडलीय अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अपूर्व अग्रवाल ने उप विजेता बनी टीम के सभी खिलाड़ियों को मेडल पहना कर सम्मानित किया. सम्मानित होने वालों में कप्तान नागेश्वर कुमार, अमित कुमार, अभिषेक कुमार, रौनक कुमार, सिकंदर कुमार, मनोज कुमार, मो गुलजार मंसूरी, चंदन कुमार, सूरज कुमार, राजा कुमार, राजकुमार ठाकुर, निरंजन कुमार, मो सोहैल, राहुल कुमार एवं प्रियांशु कुमार शामिल थे. मौके पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए डॉ अपूर्व अग्रवाल ने नियमित रूप से अभ्यास करते रहने की नसीहत दी. कहा कि परिणाम से निराश होने की आवश्यकता नही है. जो हारता है वही कल का विजेता होता है. उन्होंने खिलाड़ियों को जीवन में सर्वश्रेष्ठ मुकाम हासिल करने के लिए सदैव अनुशासन के दायरे में रह कर संघर्ष करते रहने की बात कही. बताया गया कि राजबाग फुटबॉल क्लब की टीम ने गुरु फुटबॉल क्लब शिवहर एवं रीगा फुटबाल क्लब की टीम को पराजित कर प्रतियोगिता में धूम मचा दी थी, पर फाइनल में गोयनका कॉलेज की टीम से एक गोल से पराजित हो गयी. कार्यक्रम में राजबाग युवा संस्थान के संस्थापक अतुल कुमार, नारायण ठाकुर कुरकुर, महंथ कुमार, शंभू चौरसिया, दीपक कुमार, अनिल मंडल, सोनू सिंह व मनीष कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है