23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi news : ऐतिहासिक व यादगार होगा पीएम मोदी का कार्यक्रम : देवेश चंद्र ठाकुर

आगामी 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस के शुभ अवसर पर आयोजित विदेश्वर स्थान, मधुबनी में प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विराट जनसभा की तैयारियों को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया.

सीतामढ़ी. जिला मुख्यालय अंतर्गत शंकर चौक के समीप सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के आवास पर आगामी 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस के शुभ अवसर पर आयोजित विदेश्वर स्थान, मधुबनी में प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विराट जनसभा की तैयारियों को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष सत्येंद्र कुशवाहा व संचालन जदयू के वरिष्ठ नेता विमल शुक्ला ने किया. सांसद ने बैठक में शामिल होने के लिए सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि झंझारपुर में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम ऐतिहासिक व यादगार होगा. इसमें सीतामढ़ी से हजारों की संख्या में एनडीए के कार्यकर्ता कार्यक्रम में भाग लेंगे. कहा कि जब से सांसद बना हूं, उससे पहले भी सीतामढ़ी जिला के लिए विकास के लिए समर्पित रहा हूं और आगे भी समर्पित रहूंगा. जितना संभव हो पाएगा मैं सीतामढ़ी के विकास कराऊंगा, यह मेरी प्राथमिकता है. जिलाध्यक्ष श्री कुशवाहा व वरीय नेता विमल शुक्ला ने कहा कि हजारों की संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं के जाने वाले की व्यवस्था सांसद श्री ठाकुर अपने निजी कोष से कर रहे है. दोनों नेताओं ने कहा कि कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह दिख रहा है. सीतामढ़ी लोकसभा के एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं की सूची बनाई गई है. सभी लोगों को 23 अप्रैल की रात में प्रखंड स्तरीय बनाये गये कमेटी को बस उपलब्ध करा दिया जायेगा. उन्होंने बैठक में आए हुए एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत धन्यवाद देते हुए कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बन गया है, अब सांसद श्री ठाकुर के अथक प्रयास से सीतामढ़ी में मां सीता की भव्य मंदिर बनने का रास्ता भी साफ हो गया है. कार्यक्रम को एनडीए नेता देवेंद्र साह, हरिद्वार पटेल, नागेंद्र प्रसाद सिंह, प्रो अमर सिंह व कामिनी पटेल समेत अन्य लोगों ने भी संबोधित किया. बैठक में एनडीए के जिलाध्यक्ष क्रमश ब्रजेश पासवान, चंद्रिका पासवान, ऋषिकेश झा समेत प्रखंड अध्यक्ष शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel