सुरसंड. मुहर्रम पर्व के दौरान थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने को ले पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. पुलिस ने गुरुवार व शुक्रवार को दो दिवसीय सघन जांच अभियान चलाते हुए एक विशाल डीजे वाहन व 30 बड़ा साउंड बाॅक्स को जब्त कर लिया. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करने व संभावित उपद्रव को रोकने के उद्देश्य से यह कार्रवाई की गयी है. साथ ही शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका के मद्देनजर 225 लोगों के विरुद्ध दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107 के तहत कार्रवाई की गयी है. जिसमें 25 लोगों से बंध-पत्र भरवाया गया है. उन्होंने बताया कि मुहर्रम को लेकर पुलिस-प्रशासन गंभीर है. संदिग्ध लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. हुड़दंगियों व कानून तोड़ने की मंशा रखने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. क्षेत्र में पुलिस सतत गश्ती कर रही है. चिन्हित संवेदनशील स्थानों पर पुलिस कड़ी नजर रख रही है. प्रशासन द्वारा मुहर्रम के दौरान आमजनों से आपसी भाईचारा बनाए रखने व प्रशासन को सहयोग करने की अपील की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है