सोनबरसा. मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर प्रखंड क्षेत्र के आदर्श मध्य विद्यालय भुतही बाजार के सभागार में मंगलवार को शांति समिति की बैठक हुई. थानाध्यक्ष देवेंद्र चौधरी ने उपस्थित लोगों से हर्षोल्लास के साथ पर्व मनाने की अपील की. कहा कि इस दौरान अशांति फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अपर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. किसी प्रकार की अव्यवस्था की स्थिति में पुलिस को तुरंत सूचित करने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी. पूर्व निर्धारित रूट से हीं जुलूस निकालना है. डीजे व अश्लील गाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. मौके पर जिला पार्षद सुनील कुमार, सरपंच जहांगीर अहमद खान, पूर्व मुखिया मनोज कुमार, सदरे आलम, उपेंद्र पासवान, वीरेंद्र पंजियार, अजय पंजियार, रामबली महतो व विमल कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है