सीतामढ़ी. जिले में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसपी अमित रंजन पुलिस ने चार अंचल में सर्किल इंस्पेक्टर के साथ तीन थानों के थानेदार बदले दिए है. पुपरी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर चंद्र भूषण कुमार सिंह व चोरौत थानाध्यक्ष सुखविंद्र नैन को लाइन क्लोज कर दिया गया है. बैरगनिया थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रमाशंकर कुमार को पुपरी व चोरौत थाना के ही अपर थानाध्यक्ष नेहा कुमारी को चोरौत थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं। एससी/एसटी थानाध्यक्ष उमाशंकर रजक को बैरगनिया थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसी तरह से इंस्पेक्टर परशुराम सिंह को सुरसंड, बाजपट्टी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सरोज कुमार को सदर अंचल, सुरसंड अंचल के निरीक्षक एस अरशद नोमान को पुलिस केंद्र, रीगा अंचल निरीक्षक सुबोध कुमार को प्रभारी जिला नियंत्रण कक्ष, रीगा थानाध्यक्ष संजीव कुमार को अंचल निरीक्षक रीगा, बेलसंड अंचल निरीक्षक अनिल कुमार को प्रभारी त्वरित विचरण कोषांग, पर्यवेक्षी पदाधिकारी रुन्नीसैदपुर इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह को बेलसंड अंचल निरीक्षक बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है