बथनाहा. आगामी मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्वक पूर्वक मनाने को लेकर स्थानीय थाना परिसर में गुरुवार को सीओ अमरदीप कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई, जिसमें पर्व को शांति पूर्वक मनाने को लेकर विभिन्न जरूरी बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में ताजिया निर्माण के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य बताया गया. वहीं, ताजिया जुलूस तय रूट से निकालने का निर्देश दिया गया. डीजे बजाने अथवा हुल्लड़बाजी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी गयी. बैठक में उपस्थित थानाध्यक्ष धनंजय चौधरी ने कहा कि उपद्रवी तत्वों से निपटने के लिए सभी संवेदनशील स्थानों पर सादे लिवास में पुलिस की तैनाती की जाएगी. उन्होंने किसी भी परस्थिति से निपटने के लिए सरकारी मोबाइल नंबर सूचित करने की लोगों से अपील की. मौके पर मुखिया शंभू प्रसाद यादव, टेक नारायण यादव, पूर्व सरपंच सरोज ठाकुर व पैक्स अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह समेत कई जनप्रतिनिधि व ताजिया समिति के लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है