27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पर्व- त्योहार में शरारती तत्वों पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर

ईद, चैती दुर्गापूजा, छठ पर्व व रामनवमी को लेकर शुक्रवार की शाम स्थानीय थाना परिसर में शांति समिति की बैठक बीडीओ कृष्णा राम की अध्यक्षता में हुई,

सुरसंड. ईद, चैती दुर्गापूजा, छठ पर्व व रामनवमी को लेकर शुक्रवार की शाम स्थानीय थाना परिसर में शांति समिति की बैठक बीडीओ कृष्णा राम की अध्यक्षता में हुई, जिसमें उक्त सभी आयोजनों को आपसी भाईचारे के बीच मनाने पर चर्चा हुई. खासकर शरारती व असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने व अफवाहों से बचने की अपील प्रशासन द्वारा की गयी. जनप्रतिनिधियों ने प्रशासनिक अधिकारियों को होनेवाले आयोजनों जैसे ईद, चैती दुर्गापूजा, छठ पर्व, रामनवमी व 30 मार्च से नगर स्थित महारानी स्थान में आयोजित 10 दिवसीय महायज्ञ से अवगत कराया. प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि उक्त सभी आयोजनों की सफलता को ले पुलिस अलर्ट मोड में रहेगी. दोनों समुदाय के लोगों ने प्रशासन को शांति व्यवस्था के बीच उक्त सभी आयोजनों को मनाने का भरोसा दिलाया. मौके पर सीओ सतीश कुमार, इओ देवानंद, प्रभारी थानाध्यक्ष जमशेद आलम, सअनि अरुण कुमार पूरी, नपं अध्यक्ष पप्पू कुमार चौधरी, उपाध्यक्ष निरंजन मंडल, अमाना पंचायत के मुखिया मधुरेंद्र कुमार उर्फ संजय झा, पार्षद नीरज कुमार मिश्र, उपप्रमुख प्रतिनिधि किशन कुमार ठाकुर, पंसस किशन कुमार मंडल, सरपंच प्रतिनिधि मो शाहिद सिद्दीकी, पार्षद प्रतिनिधि मनीष कुमार, देवचंद्र राय व कौशल कुमार समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel