23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi news रामनवमी : असामाजिक तत्वों से पूरी सख्ती से निपटेगी पुलिस, सादे लिबास में प्रतिनियुक्त रहेंगे पुलिसकर्मी

रामनवमी पर्व को लेकर जिले में चौकस सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. सभी संवेदनशील व अतिसंवेदनशील इलाकों में पुलिसकर्मियों को सादे लिबास में प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया है.

सीतामढ़ी. रामनवमी पर्व को लेकर जिले में चौकस सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. सभी संवेदनशील व अतिसंवेदनशील इलाकों में पुलिसकर्मियों को सादे लिबास में प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया है. बुधवार को डीएम रिची पांडेय व एसपी अमित रंजन ने संयुक्त रुप से समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में रामनवमी पर्व के मद्देनजर विधि व्यवस्था संधारण हेतु की गयी तैयारियों की समीक्षा की. समीक्षा के उपरांत कहा गया है कि असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों को सादे लिबास में प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया है. निर्देश दिया गया कि असामाजिक तत्वों के साथ सख्ती से पेश आया जाए. वैसे तत्वों पर विधि सम्मत निरोधात्मक कार्रवाई की जाए. कलश यात्रा, शोभा यात्रा सहित अन्य प्रकार के जुलूस को देखते हुए पूरी सावधानी और सतर्कता बरती जाए. इस दौरान सभी अधिकारी पूरी तरह अलर्ट रहेंगे. आवश्यकता अनुसार मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती करने का निर्देश दिया गया. कलश यात्रा, शोभा यात्रा सहित अन्य जुलूस का रूट वेरिफिकेशन अनिवार्य रूप से करने का निर्देश दिया गया. कहा कि बिना अनुज्ञप्ति के एक भी जुलूस नहीं निकले. जुलूस निकालने वाले समितियों के साथ बैठक कर ले तथा जुलूस की एसओपी से उन्हें अवगत कराएं. आयोजकों को एसओपी का शत प्रतिशत अनुपालन करना अनिवार्य है. डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. सभी डीजे संचालकों को नोटिस भेजे. लाउडस्पीकर बजाने के लिए संबंधित एसडीओ से अनुमति लेनी आवश्यक होगी. निर्देश दिया कि पब्लिक एड्रेस सिस्टम तथा प्रॉपर तरीके से क्राउड मैनेजमेंट की व्यवस्था आयोजकों के साथ समन्वय स्थापित कर सुनिश्चित किया जाए.

— न आर्केस्ट्रा का आयोजन होगा, न हथियारों का प्रदर्शन

अश्लील भड़काऊ गीतों, टिप्पणियों, हरकतों पर विधि सम्मत कठोर कार्रवाई की जाएगी. सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. भोजपुरी अश्लील गीत, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले गीत या वक्तव्य को बजाने या सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्टिंग करने, आर्केस्ट्रा के आयोजन, हथियारों के प्रदर्शन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. सोशल मीडिया पर प्रशासन की पूरी नजर रहेगी. आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. बैठक में एसी संदीप कुमार, सदर एसडीओ संजीव कुमार, नगर आयुक्त प्रमोद कुमार पांडेय, डीपीआरओ कमल सिंह, निदेशक डीआरडीए, सीनियर डीएसपी हेडक्वार्टर मो नजीब अनवर, ट्रैफिक डीएसपी दीपक कुमार समेत अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद रहें. वहीं, पुपरी, बेलसंड एसडीओ व एसडीपीओ के साथ बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष वीसी के माध्यम से जुड़े रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel