फोटो-8 चोरौत पूर्वी वार्ड नंबर चार में हत्यारोपित के घर पर इश्तेहार चिपकाती थानाध्यक्ष नेहा कुमारी. चोरौत. थाने की पुलिस टीम ने मंगलवार को चोरौत पूर्वी पंचायत के वार्ड नंबर चार में हत्या मामले में फरार चल रहे चार अभियुक्तों के घरों पर कोर्ट से निर्गत इश्तेहार चिपकाया. थानाध्यक्ष नेहा कुमारी के नेतृत्व में पुलिस टीम डुगडुगी बजवाकर इश्तेहार चिपकाने की कार्रवाई की. जिनके घरों पर इश्तेहार चिपकाया गया, उनमें तैयब राइन पिता स्व सदीक राइन, रिजवान राइन पिता तैयब राइन, कबुला खातून पति तैयब राइन एवं रिजवाना खातून पति अनवर राइन शामिल है. हत्यारोपित अफजल राइन ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. मालूम हो कि थाना क्षेत्र के चोरौत पूर्वी पंचायत के वार्ड नंबर चार में स्थानीय अंबेडकर चौक के पास सात जुलाई को जमीनी विवाद में हुई चाकूबाजी में मोती राइन की मौत हो गयी थी. इसको लेकर मोती राइन की पत्नी सहिदा खातून ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है