तरियानी. बिहार बदलाव यात्रा अंतर्गत आज शुक्रवार को तरियानी के जुगल किशोर जयमंगल इंटर महाविद्यालय के मैदान में जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इसकी जानकारी जन सुराज के जिलाध्यक्ष रुपेश कुमार सिंह ने दी है. कहा कि प्रशांत किशोर के नेतृत्व में चल रही यह यात्रा बिहार के कोने-कोने में लोगों से सीधा संवाद कर रही है, जिससे जनता की वास्तविक समस्याओं को समझा जा सके और भविष्य के लिए एक स्पष्ट और ठोस जन नीति तैयार की जा सके. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रवक्ता राघवेंद्र कुमार सिंह व तरियानी छपरा के मुखिया प्रतिनिधि नितेश सिंह महाराज ने आम जनता को सभा में पहुंचने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है