25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रथम संस्था ने डीएम को सौंपी एएसईआर रिपोर्ट

समाहरणालय में बुधवार को शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी.

डुमरा. समाहरणालय में बुधवार को शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित किया गया. जिसकी अध्यक्षता करते हुए डीएम रिची पांडेय ने स्थित विमर्श कक्ष में जिला पदाधिकारी रिची पांडेय ने शिक्षा व्यवस्था, विद्यालयों की स्थिति, शिक्षकों की उपस्थिति, छात्र-छात्राओं की उपस्थिति व आगामी शैक्षणिक योजनाओं पर चर्चा किया. डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता के साथ-साथ सरकारी योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन सुनिश्चित करें. उन्होंने छात्र उपस्थिति बढ़ाने व बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए. प्रथम संस्था के राज्य प्रतिनिधि मनोज कुमार ने डीएम को शिक्षा की वार्षिक स्थिति रिपोर्ट सौंपा. राज्य प्रतिनिधि ने रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि रिपोर्ट में शिक्षा की गुणवत्ता, बच्चों के पढ़ने-लिखने व गणितीय क्षमता की स्थिति को दर्शाया गया है. इस दौरान जिले के सरकारी एवं निजी विद्यालयों में बच्चों की शैक्षणिक स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई. उन्होंने शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए विभिन्न सुझाव भी दिए. इस साल बच्चों के गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए समर कैम्प 2025 का आयोजन एवं जन्म से 3 साल के स्वस्थ्य बच्चे, खेलते बच्चे व सीखते बच्चों पर आधारित नवचेतना गतिविधि पर फोकस, आँगनवाडी के बच्चों के लिए स्कूल पूर्व शिक्षा से संबंधित पोषण भी-पढ़ाई भी के तहत आधारशिला गतिविधि का आयोजन को लेकर पहल की बात किया गया. डीएम ने रिपोर्ट का अवलोकन करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन मिलकर बच्चों की पढ़ाई को और प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे इस मौके पर डीईओ प्रमोद कुमार साहू, डीपीओ सुभाष कुमार, प्रथम संस्था के जिला समन्वयक सुधीर कुमार व पिजेंद्र कुमार समेत अन्य अधिकारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel