Sitamarhi : सीतामढ़ी.
जिले के डुमरा प्रखंड के गोसाईपुरचौक स्थित ज्ञान कलश शिक्षण केंद्र में अध्ययनरत रहा एक छात्र नवोदय की परीक्षा में सफलता मिली है. प्रिंस कुमार नामक यह छात्र 67.5 फीसदी अंक के साथ परीक्षा में सफल हुआ है. उक्त संस्थान के शिक्षक अवधेश के मार्गदर्शन और खुद के मेहनत की बदौलत प्रिंस ने यह कामयाबी हासिल की है. वह डुमरा प्रखंड के मदनपुर गांव स्थित अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई करता था. वह मूल रूप से बाजपट्टी थाना क्षेत्र के पथराही गांव के दीपू शर्मा का पुत्र है. प्रिंस की सफलता से संस्थान के अन्य बच्चों में पढ़ाई के प्रति दिलचस्पी बढ़ेगी. प्रिंस कि सफलता को लेकर मुरादपुर पंचायत के पूर्व मुखिया सुनिल कुमार सिंह ने उनके उज्जवल भविष्य कि कामना किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है