23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi News : शिवहर के बंदी की इलाज के दौरान एसकेएमसीएच में मौत

Sitamarhi News : शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा के सजायाफ्ता बंदी हरिराम (55) की सोमवार को इलाज के दौरान एसकेएमसीएच में मौत हो गयी.

Sitamarhi News : शिवहर. शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा के सजायाफ्ता बंदी हरिराम (55) की सोमवार को इलाज के दौरान एसकेएमसीएच में मौत हो गयी. वह शिवहर जिले के पिपराही थाना के बैरिया गांव का रहने वाला था. वह लीवर व पेट से संबंधित गंभीर बीमारी से ग्रसित था.

रविवार की देर शाम तबीयत बिगड़ने के बाद हरि राम को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया था. जहां, इलाज के दौरान सोमवार की दोपहर मौत हो गयी. मामले को लेकर सुरक्षा में तैनात कक्षपाल अर्जुन कुमार ने मेडिकल थाने में अपना बयान दर्ज कराया है. मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करायी गयी है.

Sitamarhi News : बंदी सीएलटी एसिटिक एंड पेरटल एचटीएन रोग से ग्रसित था

सेंट्रल जेल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक बंदी हरि राम के खिलाफ 2013 में धारदार हथियार से हमला करके हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. शिवहर सिविल कोर्ट से 26 फरवरी 2019 को सजायाफ्ता होने के बाद तीन मार्च 2019 को मंडल कारा शिवहर से स्थानांतरित होकर शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा पहुंचा था.

यह बंदी सीएलटी एसिटिक एंड पेरटल एचटीएन रोग से ग्रसित था. इलाज के लिए वह अस्पताल में भर्ती हुआ. सुधार नहीं होने पर प्रभारी कारा चिकित्सा पदाधिकारी की अनुशंसा के आधार पर विशेष जांच व इलाज के लिए रविवार को एसकेएमसीएच में भर्ती करवाया गया.

Also Read : Sitamarhi News : मेजरगंज में स्कॉर्पियो की ठोकर से बाइक सवार नेपाली नागरिक की मौत

जहां सोमवार की दोपहर 12:49 बजे डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया. जेल प्रशासन ने बंदी के परिजनों को मौत की सूचना दे दी है.

Sitamarhi News in Hindi : click here

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel