25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ब्रह्मा कुमारी ने बंदियों को नशा छोड़ने का कराया संकल्प

प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय राजयोग प्रशिक्षण केंद्र द्वारा महीने के प्रत्येक रविवार को मंडल कारा में बंदियों को जीवन के उद्देश्य से रूबरू कराया गया.

सीतामढ़ी. प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय राजयोग प्रशिक्षण केंद्र द्वारा महीने के प्रत्येक रविवार को मंडल कारा में बंदियों को जीवन के उद्देश्य से रूबरू कराया गया. संस्था की बीके रेणु बहन ने बंदियों को नशा छोड़ने व स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने बंदियों को आध्यात्मिक मार्गदर्शन और नैतिक शिक्षा दी. जिससे कई कैदियों ने नशा छोड़ने का संकल्प लिया. उन्होंने कहा कि नशा एक सामाजिक, आर्थिक, शारीरिक और मानसिक अभिशाप है, जो व्यक्ति और समाज दोनों के लिए अभिशाप है.

— भगवान का दिया सबसे अच्छा उपहार

रेणु बहन ने कहा कि ईश्वर को अपना दोस्त माने. अपने में किसी भी प्रकार की कमी है उसे स्वीकार करते अब कुछ बताए. उन्होंने कहा कि हमारा शरीर भगवान का दिया हुआ सबसे अच्छा उपहार है. व्यक्ति की पहचान उसके कर्मों से होती है. इसलिए आगे से है श्रेष्ठ कर्म करने की स्वयं से प्रतिज्ञा करें और अपने जीवन को परिवर्तन करने का लक्ष्य रखें.

— मेडिटेशन सिर्फ शांति नहीं, आत्म परिवर्तन की कुंजी

संस्था से जुड़े पूर्व सैनिक अधिकारी अमरेश श्रीवास्तव ने बंदियों से कहा कि मेडिटेशन सिर्फ शांति नहीं, बल्कि आत्म परिवर्तन की कुंजी है. ध्यान विधि से ईश्वर से संबंध जुड़ता है, रिश्ते सुधरते हैं. हमारा शरीर हमारी आत्मा का मंदिर है जो जीवन भर हमारी सेवा करता है. कैदियों को कुछ पल के लिए राजयोग ध्यान साधना का अभ्यास भी कराया गया. कार्यक्रम में संस्था की बहन रूप रेखा, जेल अधीक्षक मनोज कुमार सिन्हा, उपाधीक्षक राम विलास दास आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel