22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi news: जिले में गेहूं की अधिप्राप्ति प्रारंभ, प्रथम दिन बोहनी भी नहीं

जिले में एक अप्रैल 25 से सरकारी स्तर पर गेहूं की खरीद प्रारंभ कर दी गयी है. हालांकि अभी गति काफी धीमी है. दरअसल, अधिकांश गेहूं खेत में ही लगे हुए है, जिसकी कटनी होना बाकी है.

सीतामढ़ी. जिले में एक अप्रैल 25 से सरकारी स्तर पर गेहूं की खरीद प्रारंभ कर दी गयी है. हालांकि अभी गति काफी धीमी है. दरअसल, अधिकांश गेहूं खेत में ही लगे हुए है, जिसकी कटनी होना बाकी है. खरीदारी के प्रथम दिन किसी भी पैक्स व व्यापार मंडल पर गेहूं की बोहनी भी नहीं हुआ था. वैसे अब भी वही स्थिति है. खरीदारी शुरू होने के तीसरे दिन गुरूवार को 14 प्रखंडों में एक भी पैक्स को गेहूं की बोहनी नहीं हुआ है.

— मात्र तीन प्रखंडों में गेहूं की बोहनी

सहकारिता विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, जिले में अबतक मात्र तीन प्रखंडों में अधिप्राप्ति के नाम पर गेहूं की बोहनी हुआ है. रुन्नीसैदपुर प्रखंड में कुल 26 पैक्स को गेहूं की खरीदारी करनी है, जिसमें से 25 को तीसरे दिन एक छटांग भी गेहूं खरीदने का मौका नहीं मिला है. एक मात्र गुरूदह उर्फ गौसनगर को पैक्स में खरीद शुरू हुआ है. वहां के अबतक 13 किसानों से 29.000 एमटी की खरीदारी की गयी है. इसी तरह सोनबरसा प्रखंड के मढ़िया पैक्स में एक किसान से 1.500 एमटी व सुरसंड प्रखंड में एक पैक्स में एक किसान से 2.200 एमटी गेहूं की खरीद संभव हुई है.

— 195 पैक्स पर नहीं पहुंचे किसान

बताया गया है कि जिले में 198 पैक्स व आठ व्यापार मंडल को गेहूं खरीद की स्वीकृति मिली हुई है. इनमें से तीन पैक्स में खरीद शुरू हुआ है. यानी 195 के पास अबतक एक भी किसान गेहूं की बिक्री के लिए नहीं पहुंचे है. व्यापार मंडल का भी वही हाल नजर आ रहा है. गौरतलब है कि बैरगनिया, बाजपट्टी, डुमरा, मेजरगंज, पुपरी, परिहार, सोनबरसा व सुरसंड प्रखंड के ही व्यापार मंडल को गेहूं खरीद की अनुमति मिली हुई है. इस बार गेहूं का समर्थन मूल्य 2425 रूपये प्रति क्विंटल है. लक्ष्य 4335 एमटी खरीद का है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel