परसौनी. थाना क्षेत्र के अंडहरा गांव के वार्ड नंबर चार में शनिवार की रात बेखौफ चोरों ने एक बंद पड़े घर को निशाना बनाया. चोरों ने सुनसान घर के दरवाजे की कुंडी तोड़कर अंदर प्रवेश किया और पूरे घर की तलाशी लेकर जेवरात सहित लाखों रुपये मूल्य के कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया. पीड़ित गोपाल मिश्रा ने बताया कि वे अपने पूरे परिवार के साथ अपनी भांजी की शादी में शामिल होने के लिए कुछ दिन पहले फरीदाबाद गए हुए थे. इसी दौरान चोरों ने चोरी को अंजाम दिया. चोरी गयी सामग्रियों में सोने-चांदी के गहने, कीमती कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक सामान और नगदी शामिल है. गोपाल मिश्रा के अनुसार, चोरी गयी संपत्ति की कीमत लाखों में आंकी गयी है. रविवार की सुबह पड़ोसियों द्वारा घर का दरवाजा टूटा हुआ देखा गया, जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना दी. सूचना पाकर गृहस्वामी ने त्वरित इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. सूचना पर थानाध्यक्ष अमित कुमार पुलिस टीम के साथ पहुंंचकर छानबीन किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर चोरों के सुराग जुटाने का प्रयास किया है. साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ कर इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. गांव में इस चोरी की घटना के बाद से लोगों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है