25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अज्ञात चोरों ने की पांच लाख की संपत्ति की चोरी

थाना क्षेत्र की बगाही रामनगर पंचायत के वार्ड संख्या तीन बराडीह गांव निवासी राम मनोहर सिंह के पुत्र रवि भूषण कुमार सिंह ने स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है.

रुन्नीसैदपुर. थाना क्षेत्र की बगाही रामनगर पंचायत के वार्ड संख्या तीन बराडीह गांव निवासी राम मनोहर सिंह के पुत्र रवि भूषण कुमार सिंह ने स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है कि विगत 21 जून की रात्रि में पूरे परिवार के साथ वह सोए हुए थे. अगली सुबह जब नींद खुली, तो घर का दरवाजा नहीं खुल रहा था. दूसरे रास्ते से घर के अंदर जाकर देखा, तो घर की खिड़की का दरवाजा टूटा हुआ था तथा गेट बंद कर दिया गया था. देखा कि रूम के आलमीरा एवं ट्रंक से करीब पांच लाख रुपये मूल्य के सोना, सोलह हजार रुपये मूल्य के चांदी के आभूषण के अलावा कपड़ा एवं आवश्यक कागजात समेत अन्य सामान अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ली गयी है. रूम से बाहर निकलने पर ट्रंक व अलमीरा का चाबी समीप के आम के गाछी में फेंका हुआ पाया. 205 बोतल शराब, कार व बाइक जब्त बथनाहा. थानाध्यक्ष धनंजय चौधरी व एसआई अजय पासवान ने पुलिस जवानों के सहयोग से गस्ती के दौरान बथनाहा ब्रह्म-स्थान के समीप से 205 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ एक कार व बाइक जब्त की. हालांकि, तस्कर वाहन व शराब छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने वाहनों के मालिक समेत अज्ञात तस्कर के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel