रीगा. थाना क्षेत्र की रीगा द्वितीय पंचायत अंतर्गत स्टेशन टोला वार्ड नंबर 17 में बंद घर के मेन गेट का ताला काट कर चोरों ने करीब 9.30 लाख मूल्य की संपत्ति चोरी कर ली. मंगलवार देर रात्रि में गृहस्वामी व परिजन के लौटने पर चोरी का यह मामला सामने आया. गृहस्वामी अमरेश पासवान, इसी पंचायत के संग्राम फंदह गांव का रहने वाला है. स्टेशन टोला में अपना नया मकान बनाकर विगत कुछ दिनों से सपरिवार रह रहा है. कुछ दिन पूर्व किसी धार्मिक स्थल पर सपरिवार जलाभिषेक करने गए थे. मंगलवार की रात्रि वापस लौट कर आने के बाद मेन गेट का ताला टूटा हुआ पाया. उसके बाद घर के अंदर जाकर देखा तो सभी कमरे का गेट भी टूटा हुआ था. घर के अंदर ट्रंक खुली हुई एवं सामान बिखरा फेंका हुआ था. गृहस्वामी ने बताया कि ट्रंक तोड़कर अज्ञात चोरों ने नगद 90 हजार रुपए एवं परिवार के सभी महिलाओं के सोने व चांदी के जेवरात, कीमती कपड़े समेत अन्य सामान की चोरी कर ली. तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
विगत एक महीने से थाना क्षेत्र में छोटी बड़ी चोरी से लोग दहशत में हैं. विगत दिनों 16 जुलाई को कुसुमपुर बखरी गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के मेन गेट का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने चावल एवं कीमती मोटर खोलकर चोरी कर ली. 17 जुलाई को बभनगामा गांव वार्ड नंबर दो के वार्ड सदस्य राजीव राम के घर का ताला तोड़कर तीन लाख मूल्य के संपत्ति की चोरी कर ली गयी. उसी रात गणेशपुर गांव के गुड्डू यादव के घर से पांच लाख रुपए मूल्य के जेवरात की चोरी कर ली गयी. 19 जुलाई को रेवासी गांव के काशी कुमार के दरवाजे से बाइक की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली. आज तक किसी भी मामले का उद्भेदन नहीं हो सका है. दिनदहाड़े थाना क्षेत्र की सड़कों पर पिस्टल के बल पर लूट की घटना अलग घट रही है. जिससे आम लोग काफी भयभीत और अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है