परसौनी. थाना क्षेत्र के नीलामी और अंडहरा गांव में गुरुवार की देर रात चोरों ने दो अलग-अलग घरों को निशाना बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने दोनों घरों से हजारों रुपये की संपत्ति, जेवरात, कागजात समेत कई कीमती सामान चोरी कर लिया. पहली घटना नीलामी गांव की है, जहां सजायाफ्ता कैदी महेंद्र महतो के पुत्र हेमंत महतो के घर चोरों ने धावा बोला. बताया गया कि चोर रात के अंधेरे में घर में घुसे और घरवालों की नींद का फायदा उठाकर अलमारी से कीमती सामान लेकर फरार हो गए. दूसरी घटना अंडहरा गांव की है, जहां रामदेव पासवान के घर में चोरी हुई. उस समय पत्नी निर्मला देवी अकेली थीं और गहरी नींद में सो रही थीं. चोरों ने इस मौके का फायदा उठाया और घर में रखे जेवर, नकदी, जमीन से जुड़े कागजात समेत कई जरूरी सामान लेकर चंपत हो गए. चोरों के नीलामी सरेह की ओर भागने की बात सामने आयी है, जहां से पुलिस को चोरी में प्रयुक्त एक पेटी और कुछ कागजात बरामद हुए हैं. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सघन छानबीन की. बताया कि दोनों पीड़ितों की ओर से अब तक कोई लिखित आवेदन थाने में नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है