24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नगर परिषद की साधारण बैठक में महत्वपूर्ण योजनाओं का प्रस्ताव पारित

नगर परिषद के कार्यालय कक्ष में सोमवार को सभापति राजन नन्दन सिंह की अध्यक्षता में साधारण बैठक आयोजित की गई. बैठक में बोर्ड द्वारा कई महत्वपूर्ण योजनाओं का प्रस्ताव पारित किया गया.

शिवहर: नगर परिषद के कार्यालय कक्ष में सोमवार को सभापति राजन नन्दन सिंह की अध्यक्षता में साधारण बैठक आयोजित की गई. बैठक में बोर्ड द्वारा कई महत्वपूर्ण योजनाओं का प्रस्ताव पारित किया गया.जिसमें आपका शहर आपकी बात के अन्तर्गत जन सुझावों एवं आवश्यकताओं के आधार पर चयनित योजनाओं का प्राथमिकता के आधार पर सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया. साथ ही कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जांच कीट की उपलब्धता एवं सदर अस्पताल में कोरोना से संबंधित आवश्यक दवाओं की भंडारण हेतु सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया. बैठक में नगर परिषद क्षेत्रान्तर्गत सभी सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों में कोरोना से बचाव हेतु सुरक्षा से संबंधित उपायों का एडवाईजरिंग जारी करने का प्रस्ताव पारित किया गया. साथ ही नल-जल के संवेदक को टूटे-फूटे नल एवं पाईप लाईन को तुरंत दुरूस्त करने का निर्देश दिया गया. आपकी शहर आपकी बात (मुहल्ला सभा) के दौरान शहर में अवस्थित पोस्टमार्टम हाउस जो शहर के धनी वस्ती के बीचो-बीच अवस्थित है. वहां के वासियों द्वारा वहां से अन्यत्र स्थनान्तरित करने हेतु अनुरोध किया गया तथा संबंधित विभाग को पत्राचार करने का निर्णय लिया गया. स्पेशल स्वच्छता पखवाड़ा चलाने का निर्णय लिया गया.बैठक में स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज योजना का निर्माण कार्य यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. साथ ही विद्युत विभाग को निर्माण कार्य में पड़ने वाले विद्युत पोल एवं ट्रांसफॉर्मर को यथाशीघ्र स्थनान्तरित करने का निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel