सुप्पी. प्रखंड के अख्ता बागमती घाट पर पुल निर्माण को लेकर सोमवार को 41 दिन धरना-प्रदर्शन जारी रहा. इसी बीच भाजपा जिला प्रवक्ता सह सभा ससौला पंचायत के मुखिया हेमंत कुमार मिश्रा ने शिवहर सांसद लवली आनंद को पत्र भेज कर लोगों की समस्या से अवगत कराया है. कहा है कि इस दिशा में अपने स्तर से सहयोग कर दर्जनों गांव के किसान व व्यवसायियों की की मांग पूरी कराएं. मांगे पूरी नहीं होने से जनाक्रोश बढ़ रहा है.इधर, इसको लेकर सोमवार को रीगा विधायक सह मंत्री मोतीलाल प्रसाद आंदोलन के सूत्रधार सिकंदर महतो, विधायक प्रतिनिधि श्याम चंद्र सिंह अमिताभ व राजनंदन गांधी के साथ बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन से मुलाकात कर उन्हें समस्या से अवगत कराया. पथ निर्माण मंत्री ने मामले पर गंभीरता पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है