25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कमलदह में ग्रामीणों ने मिक्सचर प्लांट पर किया विरोध प्रदर्शन

प्रखंड के एनएच 22 से गुजरने वाली सड़क के किनारे हदरा मिल के निकट गिट्टी मिक्सचर प्लांट द्वारा सड़क पर अतिक्रमण कर गिराये गये गिट्टी पर मोटरसाइकिल से गिरने से कमलदह पैक्स अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह उर्फ मृगेंद्र मणि जख्मी हो गए.

बथनाहा. प्रखंड के एनएच 22 से गुजरने वाली सड़क के किनारे हदरा मिल के निकट गिट्टी मिक्सचर प्लांट द्वारा सड़क पर अतिक्रमण कर गिराये गये गिट्टी पर मोटरसाइकिल से गिरने से कमलदह पैक्स अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह उर्फ मृगेंद्र मणि जख्मी हो गए. जिसकी सूचना पाते ही स्थानीय ग्रामीण प्लांट पर पहुंच कर ऊग्र होकर प्रदर्शन करने लगे. हालांकि परिजन द्वारा इलाज हेतु सीतामढ़ी ले जाया गया. वहीं, प्रदर्शनकारियों ने बताया कि गिट्टी मिक्सचर प्लांट के बाहर एनएच के किनारे व कमलदह जाने वाली सड़क पर गिट्टी गिरा दिया जाता है, जिस कारण सड़क दुर्घटनाएं हुई है. जिससे प्लांट के मुंशी को कई बार अवगत भी करवाया गया, लेकिन अनसुना कर दिया गया. सीओ अमरदीप कुमार ने बताया कि प्लांट द्वारा अतिक्रमण का मामला अभी तक संज्ञान में नहीं आया है, जांच की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel