26.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi: श्रमिकों की पेंशन की राशि नहीं बढ़ी तो करेंगे धरना-प्रदर्शन

बिहार प्रदेश भवन एवं पथ निर्माण मजदूर संघ के जिला इकाई के जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक संघ के स्थानीय कार्यालय में जिला अध्यक्ष श्रवण सहनी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई.

रुन्नीसैदपुर. बिहार प्रदेश भवन एवं पथ निर्माण मजदूर संघ के जिला इकाई के जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक संघ के स्थानीय कार्यालय में जिला अध्यक्ष श्रवण सहनी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई. दीप प्रज्वलित कर एवं सामूहिक श्रमिक गीत से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. वक्ताओं ने कहा कि विगत चार माह से जिला के निर्माण निबंधित श्रमिकों को श्रम संसाधन विभाग से मिलने वाली समस्त सुविधाओं व लाभों से वंचित रखा जा रहा है. जिला मंत्री प्रेमचंद सिंह ने श्रम संसाधन विभाग के नए पोर्टल लागू होने से निर्माण श्रमिकों को मिलने वाली सुविधाओं एवं बदले हुए नियमों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की. विभाग से निबंधित निर्माण श्रमिकों की पेंशन की राशि को एक हजार रुपया प्रति माह से बढ़ाकर तीन हजार रुपया प्रतिमाह करने की मांग की गयी. निर्णय लिया गया कि उक्त मांग को लेकर आगामी अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में श्रम अधीक्षक कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जाएगा. वक्ताओं में शंभूशरण सिंह, विश्वनाथ बैठा, भिखारी महतो, लालबाबू बैठा, सुनील कुमार, फूलों देवी, नूरजहां खातून, रूबी खातून, सोगरा खातून, मुन्नी देवी, रामपरी देवी, नरेश कुमार, कमेंद्र ठाकुर व बिंदेश्वर महतो समेत अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel