सीतामढ़ी.
भाजपा के जिलाध्यक्ष मनीष कुमार ने मेथौरा पंचायत के मुखिया सह युवा व्यवसायी राजेश वात्स्यायन को जिला पंचायती राज प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है. अपने मनोनयन पर श्री वात्स्यायन ने कहा कि पार्टी ने जिस भरोसा व विश्वास से उन्हें मनोनीत किया है, उस उम्मीद पर मैं पूरी तरह खड़ा उतरने का हर संभव प्रयास करूंगा. पार्टी को मजबूत करने के लिए पूरी निष्ठा व समर्पण भाव से काम करूंगा. इधर, जिलाध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि पार्टी के प्रति श्री वात्स्यायन के निष्ठा एवं समर्पण को देखते हुए यह दायित्व दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है